विशेष संवादाता, रायपुर
प्रदेश के पुलिस अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में अधिकारीयों के स्वाईन फ्लू इफेक्टेड होने की खबर है। अचानक 15 से अधिक प्रशिक्षु अधिकारी और ट्रेनिंग अफसर को सर्दी-खांसी और बुखार हुआ। संदेह के आधार पर फ़ौरन उन्हें आइसोलेट कर जांच की गई। जिसमे 12 के करीब राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को स्वाईन फ्लू के लक्षण मिले, वही 4 में सर्दी-खांसी से पीड़ित मिले। स्वाईन फ्लू संक्रमण के हल्ला मचते ही आला अफसरों ने फ़ौरन प्रशिक्षण बंद कर संक्रमितों को और जो स्वस्थ्य हैं उन्हें अलग अलग शिफ्ट किया गया है। फिलहाल यहां 24 डीएसपी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सर्दी खांसी व बुखार के लक्षणों को देखते हुए जब सभी का टेस्ट करवाया गया तो उनमें से 12 प्रशिक्षु डीएसपी में स्वाईन फ्लू की पुष्टि हुई है। तो वही 4 अन्य बुखार से पीड़ित हैं। स्थित को देखते हुए प्रशिक्षण क्लासेस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दी गई है। सभी को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। एकेडमिक के एक जिम्मेदार अफसर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण और न फैले इसके लिए उपाय किए जा रहे है।