हृदेश केसरी@बिलासपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सिम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ शहर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह मौजूद थे। सिम्स प्रशासन के साथ बैठक में दिशा निर्देश दिए। उसके बाद पत्रकारों से चर्चा में बताया कि भूपेश सरकार के ऊपर हमला करते हुए बोला की प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर पिछले 5 साल प्रदेश में कुछ काम नहीं हुआ है। अब हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर अग्रणीय राज्य मैं कैसे लाना है। उसे पर काम किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर और कर्मचारियों की बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी और सिम्स मेडिकल कॉलेज का स्थिति और बेहतर करने पर काम किया जाएगा आने वाले समय में सिम्स मैं बेहतर इलाज होगा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेरे को समय-समय पर स्वास्थ्य को लेकर सुझाव देते रहिए । सिम्स हॉस्पिटल का पूरा निरीक्षण किया और मरीजों से भी मुलाकात की उनकी समस्या जानने की कोशिश की