रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, संगीत से जुड़े “स्वीप – रसरंग“ कार्यक्रम का आयोजन 22 मार्च, शुक्रवार को शाम 05 बजे कला केन्द्र में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गीत, संगीत, साज़ और आवाज़ से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे।
इस कार्यक्रम में जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ शहर के स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संघ, शैक्षणिक संस्थाएं भी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण के इच्छुक कलाकार मोबाइल नंबर 9179536565 पर संपर्क कर सकते है।
The post स्वीप रसरंग का आयोजन 22 मार्च को कला केन्द्र में appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.