नितिन@रायगढ़। जुट मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिडिमिड़ा में एनएच 49 पर आज शाम करीब 6.30 एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें तीन बाइक आपस में टकरा गई। बाइक में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना के दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकलों को एक तेज रफ्तार बाइक चालक (जो शराब के नशे में धुत बताया जा रहा था)ने क्रमश: ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर दो बाइक सवारों सहित एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।
वहीं शेष चार लोग जिनमे एक महिला भी शामिल है। वह घायल हो गई है। जिन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही घटना की सूचना मिलने पर जुट मिल थाना प्रभारी राम किंकर यादव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।