नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब हज यात्रा में वीआईपी कल्चर को ही पूरी तरह खत्म कर दिया है। भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मंत्री के साथ साथ हज कमेटी को आवंटित लगभग वीआईपी कोटे को खत्म कर दिया है। बता दें कि 2012 में 5000 वीआईपी कोटे को लागू किया गया था। इस बात की पुष्टि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी ने की है।
इस साल भारत से 1.75 लाख लोगों के यात्रा करने की संभावना है। अकेला उत्तर प्रदेश से 30 हजार यात्री हज के लिए सऊदी अरब का रुख कर सकेंगे। 2023 के लिए भारत से 1.75 लाख हजयात्रियों का कोटा आरक्षित हुआ है। इनमें से सबसे ज्यादा हज यात्री उत्तर प्रदेश से हज यात्रा पर जा सकेंगे।
बता दें कि साल 2019 में 24 लाख लोगों ने वार्षिक यात्रा में हिस्सा लिया था लेकिन 2020 में महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते सऊदी अरब ने हजयात्रियों की संख्या को सिर्फ 1000 तक सीमित कर दिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर