रायपुर, 03 फरवरी 2023/हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार के चेयरमैन जनाब ए. पी. अब्दुल्लाहकुट्टी ने रायपुर प्रवास के दौरान कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी पहुंचकर प्रदेश की हज व्यवस्थाओं की समीक्षा की। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने राज्य हज कमेटी द्वारा की जा रही हज व्यवस्थाओं एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।
हज कमेटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार के चेयरमैन जनाब ए. पी. अब्दुल्लाहकुट्टी ने समस्त हज व्यवस्थाओं एवं हज यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि हज 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी सप्ताह से शुरू की जाएँगी। राज्य हज कमेटी की विशेष मांग पर उन्होंने प्रदेश के हाजियों को हर संभव सुविधाए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान एवं सदस्यों ने हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार के चेयरमैन जनाब ए. पी. अब्दुल्लाहकुट्टी का पुष्पगुच्छ एवं राजकीय गमछा भेंट कर इस्तकबाल किया। इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, विशेष रूप से आर.डी.ए. उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर, उर्दू अकादमी की पूर्व उपाध्यक्षा श्रीमती नजमा अजीम, हज कमेटी सदस्य मौलाना डॉक्टर कारी इमरान अशरफी, मौलाना कारी सैयद अशफाक अहमद अंजुम, श्री शमीम अख्तर, श्री मोहम्मद इमरान, डॉक्टर श्रीमती रुबीना अल्वी, सचिव श्री साजिद मेमन उपस्थित रहे।