उत्तरकाशी। उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप के ये झटके ज्यादातर यमुना घाटी के क्षेत्रों में महसूस हुए हैं. खबर के मुताबिक आज सुबह करीब 3 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
रिक्टर स्केल पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें किसी को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है. आपदा प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी अनुसार भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इससे पहले मंगलवार को भी उत्तराखंड, यूपी और दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.