देश के करोड़ों भारतीयों की आवाज को राहुल गांधी उठाते रहे हैं. आज उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे, और हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है. यह बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 12 जुलाई को होने वाले कांग्रेस के ‘मौन सत्याग्रह’ को लेकर कही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अंबिकापुर दौरे में जाने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की.
इस दौरान भाजपा नेता केदार कश्यप के राहुल गांधी वाले बयान पर बोले उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. उनकी सदस्यता समाप्त की जाती है, उनके बंगले खाली कराए जाते हैं, उनको प्रताड़ित किया जाता है. अगर वह इतने मजबूत नहीं होते तो आज उनके पीछे भारतीय जनता पार्टी क्यों पड़ती. मरकाम ने कहा कि यात्रा निकालकर करोड़ों भारतीयों की आवाज बन गए हैं. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी तानाशाह कर रही है. हमारे नेता संवैधानिक मूल्यों के साथ चलने वाले हैं. संवैधानिक मूल्यों के लिए हमारे नेता लड़ेंगे और हम जीतेंगे.