रायपुर। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का INDIA को लेकर पीएम मोदी के दिए बयान पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। ये छद्म मानसिकता का परिचायक है.देश की आजादी के बाद अनेकों विद्वानों ने कांसीटूशन असेंबली के माध्यम से संविधान बनाया.
उसके शब्द क्या है “भारत थैट इज इंडिया“. जब इंडिया हमारे संविधान में वो स्थान रखता है आप उसके बारे में बोल रहे है.देशद्रोह का मामला बनता है कि नहीं बनता है. हमारे संविधान में जो बात लिखी है आप उसको नकार रहे है.कैसे प्रधानमंत्री है हमारे देश में ?*.
कैसी सत्तापक्ष देश में बैठी हुई है? यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है इसको संज्ञान लेना चाहिए.
अगर कोई और नहीं लेता है तो सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.