रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को हाईकोर्ट से तो राहत मिल गई है, लेकिन ईओडब्लू से उन्हें अब भी राहत नहीं मिली है। ईओडब्लूू ने हर महीने की 4 तारीख को उपस्थिति दर्ज कराने की शर्त रखी है। वहीं अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
विदित है कि डॉ. रमन सरकार में अमन सिंह उनके प्रमुख सचिव थे। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर लंबे समय से जांच चल रही है। मामला ईओडब्लू के पास है, लिहाजा आज मंगलवार को अमन सिंह ईओडब्लू में पेश हुए, जहां उन्हें हर महीने की 4 तारीख को अपनी उपस्थिति दर्ज कराए जाने के लिए कहा गया है।
वहीं हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भले ही ईओडब्लू गिरफ्तार नहीं कर सकती, लेकिन ईओडब्लू ने उनके देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा गया है कि जब तक कोर्ट की अनुमति नहीं होगी, तब तक दोनों विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। सूत्रों की मानें तो अमन सिंह और यास्मीन सिंह ने ईओडब्लू में अपना पासपोर्ट भी सरेंडर कर दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर