रायपुर शहर में योगमय वातावरण निर्माण की दिशा में एक और पहल
दिनांक 07/06/2023 को छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में नगर निगम रायपुर में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर शहर में योगमय वातावरण का निर्माण करने के उद्देश्य से रायपुर भाठागांव में 41 वे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य तथा रायपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य सतनाम पनाग के उपस्थिति में रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 61 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के हल्का तालाब मठपुरैना रायपुर में किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने कहा कि राज्य के नागरिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में योग आयोग इस प्रकार के निःशुल्क नियमित योग शिविर के माध्यम से लोगो में जन-जागरण अभियान चला