भिलाई। दुर्ग के पद्नाभपुर इलाके में सीबीआई ने सीए कोठारी के यहां दबिश दी है। सीबीआई ने सुबह- सुबह कोठरी के यहां दस्तक दी है। 20 की संख्या में अधिकारी कोठरी निवास पहुंचे हैं। निवास के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
पूरा मामला हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में 56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इसी लेकर वहां केस भी दर्ज है। तब से CA कोठारी फरार चल रहे थे। यह कैसे तीन महीने पहले ही सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद आज सुबह सीबीआई की टीम ने कोठरी निवास पर दबिश दी है।