वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई के बाद सीजीपीएससी को नोटिस जारी किया है. सीजीपीएससी सेक्रेटरी को 2 नवंबर की अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया है. यह मामला चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था.
बता दें कि प्रदेशभर में सामान्य प्रशासन विभाग में दिव्यांगों के लिए CGPSC ने प्यून के 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. जारी विज्ञापन में दिव्यांगों को लिखित परीक्षा में सह लेखक लाने और उसकी उम्र 18 वर्ष के साथ सिर्फ सातवीं पास होने की अनिवार्यता तय की गई थी.
याचिकाकर्ता पिटिशनर इन पर्सन एडवोकेट विजय के. देशमुख ने एक जनहित याचिका दायर कर सीजीपीएससी के विज्ञापन को चुनौती दिया था. उन्होंने कहा था कि दिव्यांगों के लिए जारी केंद्रीय गाइडलाइन के मुताबिक पीएससी को ही सह लेखक देने और कम से कम मैट्रिक पास होने का प्रावधान दिया गया है.
The post हाईकोर्ट ने CGPSC को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला… appeared first on Lalluram.