शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव कुछ दिन पहले सरगुजा दौरे पर रहे. इस दौरान अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे. लेकिन उपमुख्यमंत्री ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें जन चौपाल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की खरी-खोटी सुननी पड़ेगी. जहां बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में लोटा लिए सरकारी तंत्र के फैलियर होने की बात कहते हुए सवालों की झड़ी लगा दी. साथ ही नगर निगम के द्वारा वार्डों में किए गए जा रहे कार्यों की पोल खोल कर रख दी.
इधर उपमुख्यमंत्री ने बुजुर्ग व्यक्ति को आश्वासन देते हुए नजर आए, तो वही उपमुख्यमंत्री के जवाबों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति के सवालों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।