नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रथ जारी है. उसने लगातार 8वीं बार शिकस्त दी.
शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद में हुए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.
हार के बाद से ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम निशाने पर हैं. कई दिग्गजों की आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने तो वसीम अकरम, मोईन खान और मिस्बाह उल हक के सामने कप्तानी छोड़ने की सलाह दे डाली. 41 साल के मलिक ने ए स्पोर्ट्स के शो पर कहा- बाबर का कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. उसे एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलना चाहिए. मलिक ने कहा- यह मेरा अपना ऑपिनियन है लेकिन इसके लिए मैंने होमवर्क किया है. बाबर बतौर खिलाड़ी चमत्कार कर सकता है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति मलिक ने कहा- मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि हम लोग मैच हारे हैं. यह बात नहीं है.