रायपुर | संवाददाता: गायक कैलाश खेर ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र तो होना ही चाहिए. इसमें हम लेट हो चुके हैं.
कैलाश खेर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव में शामिल होने आए थे.
उन्होंने कहा कि सनातन एक सभ्यता है और हमारी सभ्यता बहुत पुरानी है. भारत की सभ्यता विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता है और उस सभ्यता को सनातन सभ्यता कहते हैं.
हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा-“ये तो एक्चुअली लेट हो गए हैं हम. तो इसलिए होना ही चाहिए. यदि आपका नाम कैलाश है तो उसको कैलाश ही बोलना चाहिए. सिंपल !”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की एक समृद्ध विरासत रही है और चंदखुरी भगवान राम की माता की जन्मस्थली है.
कैलाश खेर ने छत्तीसगढ़ पर एक एंथम सांग बनाने की भी बात कही.
इधर तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव के समापन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम अपने सभी धरोहरों को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. हम ऐसे राज्य हैं जो रामायण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. राजिम के माघी पुन्नी मेले के आयोजन को व्यवस्थित स्वरूप देने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है और वे हमारे भांजे हैं, इसलिए हमारे प्रदेश में परंपरा रही है कि हम अपने भांजों का चरण स्पर्श करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने परंपरागत तीज त्योहारों के आयोजन के लिए पंचायतों को राशि प्रदान कर रहे हैं.
The post हिंदू राष्ट्र में हमने देरी कर दी है-कैलाश खेर appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.