अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ी है। कस्तूरबा गांधी आवासीय हॉस्टल में 17 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले है। जांच के बाद सभी को हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है। सभी बच्चों में सर्दी खांसी जुकाम के लक्षण मिले हैं।
बता दे कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कलेक्टर ने मास्क लगाने के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की है। स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर जिले में 21 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मॉकड्रिल भी किया है।