अब मानव यूरिन के माध्यम से शुगर लेवल की जांच संभव गई है। ये खोज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर में हुई है। अब जो लोग रक्त परीक्षण को जटिल प्रक्रिया मानकर टेस्ट नहीं कराते थे, उनके लिए शुगर लेवल की जांच आसान होने वाली है। बता दें कि- केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर वकीफ अहमद सिद्दिकी और उनके पीएचडी छात्र विभव शुक्ला ने इसकी खोज करने में सफ़लता पाई है। इस खोज को नवाचार ग्लूकोज मॉनिटरिंग के क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है।