रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 08.09.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि रात को 09 बजकर 02 मिनट तक दिन गुरुवार श्रावण नक्षत्र दोपहर को 01 बजकर 46 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 34 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं. उपाय करें तो लाभ होगा – सूक्ष्म जीवों को आहार दें. दुर्गाजी के दर्शन करें. दुर्गा कवच का पाठ करें.
वृषभ राशि – विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. शांति के लिए – सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. हल्दी, नारियल का दान करें. गणपति का पूजन करें.
मिथुन राशि – वाहन सावधानी से चलाएं. भाइयों से खटपट हो सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.
कर्क राशि – लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी कष्टों से बचाव के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.
सिंह राशि – नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है. आत्मविश्वास बढेगा. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. उपाय करने चाहिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.
कन्या राशि – परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
तुला राशि – व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे. पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. दोषों की निवृत्ति के लिए – चावल, दूध, दही का दान करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.
वृश्चिक राशि – वस्त्र आभूषण की खरीदी करेंगे. पारिवारिक बिजनेस से वित्तीय ग्रोथ मिलेगी. आर्थिक स्थिति में उन्नति होगी. शुक्र से उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
धनु राशि – सत्तापक्ष से किसी पद की प्राप्ति. नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
मकर राशि – कार्य में तेजी दिखाई देगी. सत्तापक्ष से लाभ जिसमें विषेषकर. वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए. ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें.
कुंभ राशि – शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है. राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
मीन राशि – नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या. नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.
The post 08 सितंबर का राशिफल : इस राशि के जातकों का व्यापार के क्षेत्र का होगा विस्तार, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram.