कांकेर। जिले के चरामा क्षेत्र में 1 मार्च की रात कर में लगी आग में किसी के मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है। एक परिवार रायपुर से लौट रहा है। जिसमे पति पत्नी और दो बच्चे शामिल है। फिर अचानक रात में कार में आग लग जाती हैं और परिवार रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है। इस खबर ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। रायपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। फिर परिवार के अपहरण की आशंका जताई जाने लगी, लेकिन सब झूठ निकला। परिवार के जिंदा होने के सबूत मिले हैं। ये पूरा घटनाक्रम फिल्मी स्टाइल जैसा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक कांकेर पुलिस की टीम जांच के दौरान धमतरी के आशियाना होटल पहुंची थी, जहां की महिला कर्मचारी ने फोटो देखकर चारों की शिनाख्त की है। साथ ही होटल में रुकने के दौरान जमा किए गए आधार कार्ड की फोटो कॉपी और होटल के रजिस्टर में एंट्री भी मिली है। जबकि समीर और उसके परिवार ने 2 मार्च की सुबह होटल से चेक आउट किया। बुधवार रात करीब 8 बजकर 46 मिनट पर चारों ने होटल में चेन इन किया है। इसके बाद पति-पत्नी और दोनों बच्चे अपनी कार से वहां से निकलते हैं। फिर दोबारा रात करीब साढ़े 9 बजे कार से वापस होटल आते हैं। महिला दोनों बच्चों के साथ गाड़ी से उतरती हुई भी नजर आ रही है। होटल के कर्मचारी और रिकॉर्ड के अनुसार, अगली सुबह समीर सिकदार वापस होटल पहुंचकर परिवार को लेकर वापस निकल गया है, जिसके बाद से सभी लापता हैं। कार में आग लगने या लगाने की घटना भी पूर्व नियोजित है और इसमें समीर सिकदार का ही हाथ हो सकता है।