रायपुर। वित्तीय वर्ष 2022-23 कल से खत्म हो जाएगा। प्रदेश में 1 अप्रैल से कई बड़े बदलाव होंगे, जो आपके घर के बजट पर सीधा असर करेंगे। इसलिए जो भी जरूरी काम हैं उन्हें आप 31 मार्च तक खत्म कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको अतिरिक्त पेनाल्टी के साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें संपत्ति कर अदा नहीं करने वालों पर 1 अप्रैल से 15 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा, यानी संपत्ति कर बढ़ जाएगा।
आरडीए की ओर से अपने मकानों के सरचार्ज अदा करने के लिए 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। मगर 1 अप्रैल से यह राहत भी अब खत्म हो जाएगी। 1 अप्रैल से नए नियम लागू हो जाएंगे जिससे आपकी जेब पर भी इसका असर होगा।
2022-23 में निगम का संपत्ति कर 31 मार्च तक अदा करने वालों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन 1 अप्रैल से संपत्ति कर के साथ 15 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा। छोटे मकानों का संपत्तिकर 1500 रुपए तक बढ़ जाएगा। 200 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।
1 अप्रैल से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए राजधानी समेत राज्यभर के लोक सेवा केंद्रों से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्रदेशभर के 13 हजार से ज्यादा राशन दुकानों में एक अप्रैल से फोर्टिफाइड चावल मिलना शुरू हो जाएगा। फोर्टिफाइड चावल में 100:1 के तय अनुपात में मिलाया जाता है।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च थीं। केंद्र सरकार ने अब यह समय सीमा तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। अब यह काम नहीं किया तो 1 जुलाई से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बकायादारों को एकमुश्त रकम जमा करने पर सरचार्ज में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। मगर अब यह राहत 31 मार्च तक ही मिलेगी। बांबे मार्केट, बोरियाखुर्द, हीरापुर, रायपुरा और ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानें व मकान हैं जहां सबसे ज्यादा बकायादार हैं।
रायपुर समेत राज्यभर के जिलों में स्थित जमीन की सरकारी कीमत तय करने के लिए 1 अप्रैल को कलेक्टर गाइडलाइन जारी की जाएगी। हालांकि जिलों से मिले प्रस्ताव के आधार पर 2023-24 के लिए भी जमीन की सरकारी कीमत नहीं बढ़ाई जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर