मनीष सरवैया@महासमुंद। पुलिस को चकमा देने के लिये भुसा बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे गांजे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर गांजे की खेप को आयशर कंपनी की ट्रक में भरकर ओडिशा से रायपुर की ओर ले जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती चेकपोस्ट पर ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाता है।
बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक आयशर ट्रक में ओडिशा से रायपुर की ओर आ रहे की सूचना पुलिस को मिली। महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। तभी बढ़गढ़ ओडिशा की तरफ से एक आयशर प्रो 1110 XP ट्रक क्रमांक CG 04 LJ 7730 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पहुंचा। जिसे घेराबंदी कर रोका गया।
ट्रक में भूसा भरा था। संदेह होने बाद नीचे अन्य बोरी भरा कुल 20 प्लास्टिक बोरीयों में कुल 500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 क्विंटल गांजा जिसकी कीमती लगभग 1.25 करोड़ रुपए एवं आयशर ट्रक कीमती लगभग 10 लाख रूपये जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपए है, उसे जब्त किया गया। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिंघोडा द्वारा कार्यवाही किया गया।