सत्यपाल राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले 78 विद्यार्थियों को आज हेलीकॉप्टर से सैर कराई जा रही है. राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से सभी टाॅपरों को हेलीकॉप्टर से जॉयराईड कराई जा रही. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया.
इसके बाद सीएम निवास में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे.
हेलीकॉप्टर मेधावी बच्चों को लेकर कुल 15 बार उड़ान भरेगा. पहले राइट में शिक्षा मंत्री के साथ टाॅपर बच्चों ने उड़ान भरी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया, आज सीएम हाउस में सम्मान समारोह भी होगा, जहां सीएम भूपेश भूपेश बघेल सभी टाॅपरों को डेढ़ लाख रुपए देकर सम्मानित करेंगे. 1 लाख सम्मान राशि है और 50 हजार जो लैपटॉप देते थे उसकी जगह में राशि दी जाएगी. स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10वीं और 12वीं के टॉपरों का सम्मान किया जाएगा.
The post 10वीं-12वीं के टाॅपरों ने हेलीकॉप्टर से की सैर VIDEO : CM भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित, सभी टॉपरों को दिए जाएंगे डेढ़ लाख रुपए appeared first on Lalluram.