गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। कोतवाली पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ मध्यप्रदेश के आरोपी पुलिस ने पकड़ा और कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक अवैध कारोबार में लिप्त लोगो को धर पकड़ कार्यवाही लगातार कोतवाली पुलिस टीम कर रही है। इसी क्रम में आज अवैध रूप से गांजा बिक्री करने व परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पूरा मामला इस प्रकार से हैं। अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले आरोपी अनिकेत वर्मा पिता विकास कुमार वर्मा उम्र 25 साल साकिन डी-5 तानसेन नगर हजीरा वार्ड न0 13 थाना केलागेट ग्वालियर जो कि मूलतः (मध्यप्रदेश) का रहने वाला बतया जा रहा।
नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने मीडिया को बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले राजनादगांव के मार्गदर्शन किया गया है। वही पूरी कार्यवाही कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने अपने टीम के साथ कार्यवाही की विधानसभा निर्वाचन 2023-24 के मद्दे नजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार संदिग्ध वाहनों एवं असामाजिक तत्वों और अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 16 सितंबर को मुखबीर की सूचना मिला कि दुर्ग की ओर से एक लग्जरी बस आ रही है , जो नागपुर की ओर जाने वाली है उक्त बस में एक व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर पुराना बस स्टैण्ड चैक रॅायल बस बुकिंग आफिस के सामने राजनांदगाॅव के पास पहुॅचे जहाॅ पर लग्जरी बस आकर रूकी बस को चेक करने पर एक व्यक्ति काले रंग का बैग रखा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता अनिकेत वर्मा पिता विकास कुमार वर्मा उम्र 25 साल साकिन डी-5 तानसेन नगर हजीरा वार्ड न0 13 थाना केलागेट ग्वालियर (मध्यप्रदेश) बताया उसके हाथ में रखे बैग को चेकिंग करने पर बैग के अंदर पीले रंग की दो नग पालिथीन पैकेट में जो सेलोटेप लगा था।
जिसमें 10 किलो 184 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 80,000 रूपये मिला आरोपी के पास मादक पदार्थ गांजा रखने ले जाने के संबंध में कोई वैध कागजात नही रखना पाये जाने से मौके पर जप्त किया गया। साथ ही आरोपी का 01 नग सेमसंग कपंनी का एन्ड्राइड मोबाईल कीमती 10,000 रूपये भी जप्त किया गया।