केंद्र और राज्य सरकार के 9 विभागों में दस हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे। इनमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 156, BSF में 1312, इंडियन कोस्ट गार्ड में 300, CIFS में 540 ,स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान में 118, SBI में 5486, बिजली विभाग में 1033, कर्मचारी चयन आयोग में 2855 और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटे में भर्तियां की जाएंगी।
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने राजस्थान समेत देशभर में 5008 जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के पदों पर भर्ती निकली है। क्लर्क के पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। ऐसे में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
SBI क्लर्क 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
फीस
जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 750/- रुपये है। वहीं, SC/ST/PwBD/ESM/DESM के लिए कोई फीस नहीं है।
सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्री और मेन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। क्लर्क की भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होता है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के आखिर में जारी किए जाएंगे। पहली परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट के लिए इसी साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में इंटरव्यू राउंड नहीं है।
ऐसे करें अप्लाई
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का आखिरी दिन 27 सितंबर 2022 है। इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन रिटन टेस्ट के माध्यम से होगा।
इन पदों पर निकली है भर्ती
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। अरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
इन कैंडिडेट्स को मिलेगी छूट
सैलरी
फीस
इन पदों पर के लिए आवेदन करने की फीस सामान्य व राजस्थान के क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 350 रुपये है। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपये हैं।वहीं एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 150 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वहां रजिस्ट्रेशन करें। फिर आवेदन कर दें और आखिर में फीस जमा कर के आवेदन फॉर्म जामा कर दें।
परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम
सहायक अभियंता सिविल के लिए
राजस्व अधिकारी ग्रेड- द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- चतुर्थ के लिए
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ – स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसमें एएसआई के 122 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 418 पदों समेत कुल 540 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योग्यता
एएसआई (स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए और आवेदन की आखिरी तारीख तक प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए।
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान कैंडिडेट्स को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैसे करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के 300 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स ICG की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर 22 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इन पदों के लिए एससी और एसटी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है, जबकि जनरल, ओबीसी समेत अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये चुकाने होंगे।
योग्यता
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए।
सैलरी
BSF में जाने का सपना देख रहे युवाओं के हेड कॉन्स्टेबल बनने का शानदार मौका आया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1312 पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए 10वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स BSF की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है। कैंडिडेट के सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
योग्यता
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और रेडियो और टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, डेटा प्रीपेरशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर में 2 साल इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) या 12वीं PCM के साथ 60% अंकों के साथ पास होना जरुरी है।
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या रेडियो और टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, डेटा प्रिप्रेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिट या इंफो टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस, कॉमन इक्विपमेंट मेंटेनेंस, कंप्यूटर हार्डवेयर में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नेटवर्क टेक्निशियन, मेक्ट्रोनिक्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर या 12वीं PCM 60% अंकों के साथ पास होना जरुरी है।।
आयु सीमा
सैलरी
बीएसएफ के 1312 पदों पर सिलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट को सातवें वेतनमान 25500-81100 रुपए लेवल-4 के आधार पर सैलरी मिलेगी। इसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफीकेशन के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 16 सितंबर तक या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री ली हो।
टैक्स असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री ली हो। साथ ही टाइपिंग स्पीड फास्ट होनी चाहिए।
उम्र सीमा
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – 18 से 30 वर्ष
टैक्स असिस्टेंट -18 से 27 वर्ष
सैलरी
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- 9300-34800 रुपये
टैक्स असिस्टेंट – 5200-20200 रुपये
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार अपने आवेदन अतिरिक्त / संयुक्त आयकर आयुक्त (मुख्यालय और टीपीएस) के ऑफिस में जमा कर सकते हैं। ‘मुख्य आयकर आयुक्त, एनईआर, पहली मंजिल, आयकर भवन, ईसाई बस्ती, जी.एस. रोड, गुवाहाटी, असम – 781005 डाक द्वारा / हाथ से ताकि 16 सितंबर 2022 को या उससे पहले (शाम 5.00 बजे तक) संबंधित कार्यालय में पहुंच सकें।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के 156 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स AAI की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
आवेदन शुल्क
आयु सीमा
सैलरी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2855 पदों पर बम्पर भारतीय निकली है। जिसके तहत TGT, PGT के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए है हैं। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 23 सितम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
फीस
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिल्केशन कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। अन्य वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स जो शिक्षक बनना चाहते हैं। वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट समेत 1033 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 12 सितंबर तक UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा।
योग्यता
कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना जरूरी है। इसके साथ ही उसे हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग भी आनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा। रिटन एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट देना होगा।
सैलरी
इन पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स को वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार 27,200-86,100 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
ऐसे करें अप्लाई
The post 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती:बैंक, इनकम टैक्स सहित 9 विभागों में भर्तियां appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.