Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
101 किलो दूध से हुआ गणेश अभिषेक

नेशन अलर्ट/9770656789

जयपुर. साल के अँतिम गुरु पुष्य नक्षत्र पर भगवान श्री गणेश का विशेष अभिषेक किया गया. इसमें 101 किलो दूध सहित पँचामृत का उपयोग हुआ.

यह गणेश मँदिर चाँदपोल परकोटा में स्थित है. मँदिर की महिमा इतनी है कि विदेशों में रहने वाले गणेश भगत भी यहाँ दर्शन के लिए समय समय पर आते हैं.

मँदिर की पूजा का दायित्व पँडित अमित शर्मा के कँधों पर है. वह यहाँ के महँत हैं. उन्हीं की देखरेख में गुरुवार को पुष्य नक्षत्र पर विशेष पूजा अर्चना की गई.

नई पोशाक पहनाई गई. . .

पँडित अमित शर्मा के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम गणेश जी का विशेष अभिषेक हुआ. केशर मिले जल से गणेश जी को स्नान कराया गया.

इसके बाद गँगाजल सहित गुलाब जल व केवडा़ जल से भी गणेश स्नान हुआ. दूध, दही और शहद से अभिषेक किया गया.

सिंदूर का चोला चढा़ने सहित गणेश जी को नए वस्त्र धारण कराए गए. गणेश अथर्वशीर्ष के साथ साथ गणपति अष्टोत्तर नामावली के मँत्र इस दौरान गूँजते रहे.

गणेश भगतों ने गुरु पुष्य नक्षत्र पर लाए गए मोदक श्री चरणों में अर्पित किए. सामूहिक रूप से सुबह से देर शाम तक मँदिर में गणेश आराधना व पाठ आदि चलते रहा.

आज के दिन मँदिर पहुँचे गणेश भगतों को पुजारी जी द्वारा हल्दी की गाँठ व सुपारी वितरित की गई. उन्होंने गाँठ को लक्ष्मी स्वरूपा व सुपारी को गणेश स्वरूप का बताते हुए इसकी नियमित पूजा अर्चना की सलाह भगतों को दी.

http://www.nationalert.in/?p=16714