भोपाल
बिजली कम्पनियों में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण, वेतन में वृद्धि और अन्य मुद्दों को लेकर की गई हड़ताल के बाद जिन 1028 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटा गया था, उन्हें वापस लेने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन कर्मचारियों के संगठनों के साथ मुलाकात करने वाले हैं।
इस दौरान आउटसोर्स के वेतनमान और अन्य सुविधाओं का भी ऐलान सीएम चौहान कर सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को समत्व भवन में ऊर्जा विभाग के संबंधित मामलों में चर्चा के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों को समय दिया है। बताया जाता है कि इसमें तीनों ही विद्युत वितरण कम्पनियों, पावर जनरेशन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के आउट सोर्स कर्मचारियों को लेकर चर्चा होगी। इन कर्मचारियों को आठ से दस हजार के वेतन पर काम करना पड़ता है।
ऐसे में इनके द्वारा नियमितिकरण, कम से कम 15 हजार रुपए वेतन और अन्य जोखिम भत्तों की मांग की जाती रही है। इसको लेकर पिछले साल उनके द्वारा आंदोलन भी किया गया था जिसके बाद 1028 आउटसोर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं और उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई थी।
The post 1028 आउटसोर्स कर्मचारियों की बिजली कम्पनी में होगी वापसी appeared first on .