कल यानी 9 मई को 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट जारी हुए। जो छात्र अपने मूल्यांकन से ख़ुश नहीं हैं, उन्हें हताश होने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि वो अपने अंकों का पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं। इसके लिए वे 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए 24 मई तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की है। विद्यार्थी आवेदन का प्रारूप, बोर्ड के ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।