जशपुर। कटंगजोर में पहले तो 12 हाथियों के दल ने खेत में उत्पात मचाया और इसके बाद गांव की गलियों में घूमने लगे। रात में हाथियों को देख लोग दहशत में आ गए और उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। इसी दौरान रात के अंधेरे में हाथी का शावक पानी से भरे गहरे कुएं में गिर गया और चिंघाड़ने लगा। नर हाथी बेचैनी से पूरे कुएं में इधर-उधर भागने लगा और खुद से निकलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। लोगों ने हाथी के बच्चे का वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया।
इधर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के सहारे बेबी एलीफैंट को बाहर निकालकर कुएं में डूबने से बचाया गया। इधर घबराए हुए शावक ने कुएं से निकलते ही एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया।