बेमेतरा का रहने वाला एक युवक 12 साल की किशोरी का अपहरण कर, उसे रायपुर से तेलंगाना ले गया। वहां ले जाकर उसने एक निर्माणाधीन मकान में उसके साथ अनाचार किया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार करने के साथ साथ बच्ची को बरामद कर लिया है। ये पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोपी नाम गोलू उर्फ़ विनय जांगड़े है, जो रायपुर में आकर काम कर रहा था। काम के दौरान ही किशोरी से उसकी पहचान हुई। जान पहचान का फ़ायदा उठाकर गोलू ने लड़की को बहला फुसला लिया और अपने साथ तेलंगाना ले गया, जहां उसने अनैतिक कृत्य किया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार कर मामले की जांच कर रही है।