आज का पंचाग दिनांक 13.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि प्रातः काल में 06 बजकर 06 मिनट तक दिन सोमवार अनुराधा नक्षत्र दिन में 05 बजकर 04 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 00 मिनट तक होगा.
मेष राशि – मेष राशि वालों की बात करें तो यह गोचर काफी अच्छा रहेगा. आप लक्ष्य को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे. नई योजना बनाएंगे और उस पर कार्य कर पाएंगे. इस दौरान आप फोकस्ड रह सकते हैं. शनि की शांति- उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.
वृषभ राशि – वृषभ राशि वालों की बात करें तो मंगल का मिथुन राशि में जाना आपके लिए शुभ रहेगा. हालांकि, फिर भी आप निवेश को लेकर सावधान रहें. इस दौरान आप खुलकर पैसा भी खर्च करेंगे. परिवार के लोगों से बात करने में अतिरिक्त सावधानी रखें. बुध से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेशजी में दूबी चढ़ायें.
मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर उत्साह से भरपूर रहेगा. आप अपने किसी पुराने प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की योजना बनाएंगे. आप अपनी गतिविधियों में बहुत सक्रिय, ऊर्जावान, गतिशील और उद्यमी होंगे. बात-बात पर गुस्सा कर सकते हैं. राहु से राहत के लिए. ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.
कर्क राशि – मंगल अभी आपके 12वें भाव से गुजर रहा होगा. इस दौरान अपने काम को लेकर काफी गोपनीय रहेंगे या आप अकेले काम करना पसंद करेंगे. आपको किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए. विदेश से जुड़े काम में आपको फायदा हो सकता है. गुरू के उपाय – कृष्ण जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें.
सिंह राशि – सिंह राशि वालों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा. आप अपनी आय बढ़ाने के लिए कुछ नया प्रयास कर सकते हैं. इस समय आप परीक्षण करना पसंद करेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रयास करेंगे. सूर्य से राहत के लिए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.
कन्या राशि – मंगल का कन्या राशि में प्रवेश आपके लिए लाभदायक होगा. आप अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहेंगे. आपको अपने आसपास के लोगों का भी सहयोग मिलेगा. हालांकि, करियर के मामले में आपको अचानक कोई बड़ा निर्णय नहीं लेना चाहिए. चंद्रमा से संबंधित. दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.
तुला राशि – गोचर के कारण जीवन व्यवस्थित होने लगेगा. आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपने जीवन की दिशा और दशा को बदलने के लिए आप लगातार प्रयासशील होंगे. किसी एडवेंचर यात्रा की योजना भी आप बना सकते हैं. केतु से बचाव के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.
वृश्चिक राशि – मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश आपके लिए थोड़ा ध्यान देने वाला समय रहेगा. इस दौरान आप जल्दबाजी में अपने काम बिगाड़ सकते हैं. वाहन चलाने या किसी इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करने में सावधानी रखें. लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाटें. तुलसी का सेवन करें.
धनु राशि – धनु राशि के लिए मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश सामान्य से अच्छा रहेगा. आप कुछ हद तनाव मुक्त होंगे. आपके विचारों में स्पष्टता रहेगी. हालांकि, आप कुछ अहंकारी हो सकते हैं या अपने विचार दूसरों पर थोपने की प्रवृत्ति आप में विकसित हो सकती है. शुक्र के कष्टों की निवृत्ति के लिए – माता का दूध दही चढ़ायें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.
मकर राशि – मंगल के गोचर के प्रभाव से मकर राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान आप किसी से पैसा उधार ले सकते हैं या किसी बड़े लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अभी आपको इससे बचना चाहिए. स्वास्थ्य आपका मध्यम रहेगा. शनि के निम्न उपाय आजमायें- ऊॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.
कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बेहतर साबित होगा. पढ़ाई को लेकर कुंभ राशि के विद्यार्थी उत्साहित रहेंगे. हालांकि आपके अपने प्रेमी से मतभेद बढ़ सकते हैं. इस दौरान आप सामाजिक होने का प्रयास ज्यादा करेंगे. सर्दी से कष्ट. शंकरजी के मंदिर दर्शन करें. महिला को मीठा खिलायें.
मीन राशि – मंगल का मिथुन राशि में जाना लापरवाही से भरा समय हो सकता है. आप अपनी लापरवाही के कारण कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं. इस समय जमीन-जायदाद से जुड़े कामों में सावधानी बरतें. करियर से जुड़े निर्णय अचानक से ना लें. सूर्य की शांति के लिए – लाल पुष्प चढ़ायें. गेहू, गुड का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.
The post 13 मार्च का राशिफल : लक्ष्य को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे इस राशि के जातक, जानिए मंगल का गोचल किस राशि में रहेगा शुभ ? appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.