रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज मुस्लिम समाज के प्रमुख नेताओं के घर ईद की बधाई देने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कल बहुत सारे कार्यक्रम थे। इसलिए कई जगह नहीं जा पाया था। आज हर साल की तरह मुस्लिम समाज के खास करीबी जो हमसे जुड़े हुए है उनके यहां जाता हूं तो आज मैं निकला हूं।
कौशल्या महोत्सव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरी दुनिया में एकमात्र कौशल्या माता का मंदिर छत्तीसगढ़ में हैं। 15 साल तक बीजेपी सरकार ने सुध नहीं ली। हमने उसका उद्धार किया सुंदरीकरण किया और हर साल कार्यक्रम करते हैं और अब हमने उसको बजट में शामिल कर दिया। कौशल्या महोत्सव हर बार मनाया जाएगा।
राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति सवाल करेगा उसके साथ यही होना है मोदी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता। अडानी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता है। मोदी से सवाल करो तो सही भी लेकर अडानी के खिलाफ सवाल करो तो बर्दाश्त नहीं होता। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हुई और बंगला भी खाली करा दिया. .
सत्यपाल मलिक ने एक सवाल किया उसके पीछे सीबीआई लग गया और जिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं हैं। वहाँ सीबीआई, आईटी सारे सेंट्रल एजेंसी में लगी हुई है। प्रजातंत्र में सवाल पूछा जाता है या तो विपक्ष सवाल पूछता या तो पत्रकार सवाल पूछता है। पत्रकार वार्ता तो कभी करते नहीं विपक्ष अगर सवाल करता है तो दबा दिया जाता है। तानाशाह है इस बात से डरता है कि लोग उनके डरना बंद ना करें। जिस दिन लोगों का दर्द बंद हो जाएगा। उस दिन तानाशाही का तानाशाह समाप्त हो जाएगा।
नंदकुमार साय के बयान पर मुख्यमंत्री के बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नंदकुमार साय लगातार मामला उठाते रहे,नंदकुमार साय, विष्णु देव साय,ननकीराम कंवर हो बलीराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी ने इन सब को हासिए में डाल दिया इसमें विष्णुदेव साय को उस दिन हटाया गया जिस दिन विश्व आदिवासी दिवस था उस दिन हटाया गया था।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बुलडोजर बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करतें हुए कहा कि पीएम मोदी का जादू उतर रहा है। अमित शाह का जादू खत्म हो चुका है, इसलिए योगी इनके नेता हैं। स्पष्ट करें मोदी और शाह की जोड़ी चलेगी या योगी की राजनीति चलेगी। उनको तय करना चाहिए उनके नेता कौन हैं योगी हैं कि मोदी हैं।