स्कूल परिसर में लगे 15 पेड़ों की अवैध कटाई करने पर प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया है। गरियाबंद विकासखंड छुरा प्राथमिक स्कूल मुरमुरा के प्रधान पाठक भुनेश्वर यादव ने बिना उच्च कार्यालय की अनुमति लिए, स्कूल परिसर में लगे 15 नीलगिरी पेड़ों की कटाई कर दी थी, जिसके बाद ज़िला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने आदेश जारी करके प्रधानपाठक पर निलंबन की कार्रवाई की।