रायपुर। राजधानी में अमित शाह बोले कि 15 साल तक बीमारू राज्य को बीजेपी ने विकसित राज्य बनाया। मिशन आदित्य लॉन्च होने की बधाई दी। 15 साल छत्तीसगढ़ में रमन सरकार रही। अटल जी के सपने को साकार करने की सरकार रही है। उस वक्त छत्तीसगढ़ झारखंड उत्तराखंड 3 राज्यों को अटल जी ने बनाया। 15 साल तक विकास की यात्रा चली। 2014 मोदी जी के आने के बाद और तरक़्क़ी हुई। 2018 में मोदी जी को छत्तीसगढ़ सरकार का साथ नहीं मिला।
छत्तीसगढ़ सरकार अपना लूट खसोट की सरकार चलाई जाने लगी। 2023 में पूर्ण बहुत मत की बीजेपी की सरकार बनेगी। दिल्ली का एटीएम बनाकर कांग्रेस ने विकास को भटका दिया है छत्तीसगढ़ की जनता को मैं कहने आया है यह चुनाव भविष्य को संवारने का चुनाव है
हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली सरकार चाहिए या विकास की ओर अग्रसर कराने वाली सरकार। छत्तीसगढ़ की जनता को यह तय करना है। दिल्ली के दरबारी छत्तीसगढ़ का भला नहीं कर सकते। डबल इंजन की सरकार, बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ को बचा सकती है। भ्रष्टाचार, अत्याचार से बीजेपी बचा सकती है
रमन सिंह जब सीएम बने, घर घर राशन पहुंचाने का काम किया। चावल वाले बाबा के नाम से जाने जाने लगे। केंद्र से अनाज आया लेकिन भूपेश बघेल ने गरीबों से अनाज छीना है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के युवाओं को दुबई भेजकर जुएं के एप के लिए कौशल ट्रेनिंग दिलवाई। महादेव एप की जांच से हम नहीं डर रहे, हम तो कह रहे जांच होनी चाहिए।
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को एजुकेशन हब बनाया हेल्थ हब भी बनने काम चल रहा था। तमाम काम किए।