Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
153 में से 11 निजी स्‍कूलों को नहीं मिली मान्‍यता

नेशन अलर्ट/www.nationalert.in
राजनांदगांव। प्रदेश के 153 निजी स्‍कूलों ने मान्‍यता के लिए आवेदन दे रखा था। इनमें से राजनांदगांव के एक स्‍कूल सहित कुल 11 निजी स्‍कूलों को मान्‍यता नहीं‍मिल पाई है।

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अनुसार 2023-24 के लिए मान्‍यता की प्रक्रिया फिलहाल पूरी हुई है। 153 निजी स्‍कूल प्रदेश में ऐसे हैं जिन्‍होंने मान्‍यता चाही थी लेकिन इनमें से 142 स्‍कूल के आवेदन त्रुटिपूर्ण थे। हालांकि इन्‍होंने अपनी खामियों को दूर करके पुन: आवेदन किया और इन्‍हें मान्‍यता मिल गई है।

माशिमं के अनुसार राजनांदगांव के डोंगरगांव स्थित बीपीएस पैरेंट्स प्राइड स्‍कूल को मान्‍यता नहीं दी गई है। इसी तरह कोरिया के शिवपुर-चर्चा स्थित ज्ञान गंगा हाई स्‍कूल व विश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय हाई स्‍कूल मान्‍यता से वंचित रह गए हैं।

कोंडागांव के लंजोड़ा स्थित गायत्री शक्तिपीठ उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, सुलसुली स्थित संस्‍कार पब्लिक हाई स्‍कूल, बिलासपुर जिले के बिल्‍हा में आनंद मार्ग हाई स्‍कूल दधिचि पारा कोनी, राजकिशोर नगर बिलासपुर स्थित चिल्‍ड्रन वेली उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय को भी मान्‍यता देने से माशिमं ने इंकार कर दिया है।

सर्वाधिक चार निजी शाला रायपुर जिले की हैं जिन्‍हें मान्‍यता नहीं मिल पाई है। इनमें आरंग के नकटा स्थित विवेकानंद एजुकेशन एकेड‍मी उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, न्‍यू चंगोरा भाटा स्थित द सनराईज पब्लिक स्‍कूल, महादेव घाट स्थित नवयुवक विद्यालय और सड्डू स्थित ब्‍लेसिंग उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय मान्‍यता प्राप्‍त करने में पीछे रह गए हैं।

http://www.nationalert.in/?p=11798