एक बार फिर IAS और PCS अफसरों की ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। इनमें 16 IAS और 13 PCS अफसर शामिल हैं। सभी अधिकारियों को नए विभागों का चार्ज दिया गया है। पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच यह आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार समय-समय पर अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी कर रही है। इससे पहले भी कई IAS और PCS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। राज्य सरकार के अनुसार कार्यप्रणाली में निष्पक्षता और उसे प्रभावी बनाने के मकसद से समय-समय पर अफसरों की ट्रांसफर की जाती है।