Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
16 May 2023 daily Panchang In Hindi: आज 16 मई 2023 मंगलवार को कैसा मुहूर्त रहेगा, जानें दैनिक पंचांग

16 May 2023 daily Panchang In Hindi आज 16मई का पंचांग:

हमारे दैनिक रोजमर्रा के कामों के लिये काफी मददगार हो सकता है। हमें पता रहता है कि आज हमारे लिये कौनसा समय महत्वपूर्ण कार्यों को करने या निर्णयों को लेने के लिये शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। इस प्रकार पंचांग की मदद से हम अपने दिन की एक बेहतर योजना बना सकते हैं। यदि पंचांग के अनुसार आज के लिये हमारे ग्रहों की दशा व दिशा शुभ संकेत नहीं कर रही है तो हम अपने कार्यों को थोड़े समय के लिये होल्ड कर सकते हैं या फिर आवश्यक कार्य बिना किसी लापरवाही के सावधानी के साथ निपटा सकते हैं। कुल मिलाकर समय के अनुसार हम सतर्क रह सकते हैं। तिथि, वार, नक्षत्र, योग एवं करण दैनिक पंचांग के मुख्य पांच अंग होते हैं। इसी आधार पर जानते है १6 मई 2023 को कैसा मुहूर्त रहेगा..

आज 16 मई 2023 मंगलवार , का दिन है। ज्येष्ठ मास (Jyestha Month) की कृष्ण  पक्ष द्वादशी 11:36 PM तक उसके बाद त्रयोदशी है । 

आज 16  मई का पंचांग-हिन्दू मास एवं वर्षअनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), बैशाखशक सम्वत- 1945 शुभकृत्

आज की तिथि-द्वादशी 11:36 PM तक उसके बाद त्रयोदशीआज का नक्षत्र-उत्तर भाद्रपद 08:15 AM तक उसके बाद रेवतीआज का करण कौलव और तैतिलआज का पक्ष- कृष्ण  पक्षआज का योग-प्रीति आज का वार- मंगलवार

  • सूर्योदय- 5:49 AM
  • सूर्यास्त– 6:56 PM
  • चन्द्रोदय-3:25 AM16 मई
  • चन्द्रास्त-  3:57 PM 16 मई
  • सूर्य -सूर्य वृषभ राशि पर है
  • चन्द्रमा-  मीन राशि पर संचार करेगा
  • दिन- मंगलवार
  • माह- ज्येष्ठ  मास
  • व्रत- नहीं

आज का शुभ मुहूर्त -अभिजीत मुहूर्त-11:57 AM से 12:49 PMअमृत काल–नहींब्रह्म मुहूर्त 04:13 AMसे 05:01 AMविजय मुहूर्त-02:08 PM से 02:60 PMगोधूलि मुहूर्त-06:22 PM से 06:46 PM,निशिता काल-11:45 PM से 12:37 AM,17 मई

आज का शुभ योग –सर्वार्थ सिद्धी योग- 05:13 AM से 08:15 AMअभिजीत मुहूर्त-11:57 AM से 12:49 PM

आज का अशुभ समय-राहु काल 07:28 AM से 09:06 AM तक कालवेला / अर्द्धयामसे-   07:53:32 से 08:47:05 तकदुष्टमुहूर्त–08:26 AM से 09:19 AM, 11:17 PM से 12:01 AMयमगण्ड  9:06 AM से10:44 AMभद्रा-  नहींगुलिक-   11:54:29 से 13:34:52 तकगंडमूल- –   08:15 AM से 05:12 AM, May 17

आज का चौघड़िया

दिन-रोग 05:49 AM 07:27 AMउद्बेग (वार वेला) 07:27 AM 09:06 AMचर 09:06 AM 10:44 AMलाभ 10:44 AM 12:23 PMअमृत 12:23 PM 14:01 PMकाल (काल वेला) 14:01 PM 15:40 PMशुभ 15:40 PM 17:18 PMरोग 17:18 PM 18:57 पं

रात- काल 18:57 PM 20:18 PMलाभ (काल रात्रि) 20:18 PM 21:40 PMउद्बेग 21:40 PM 23:01 PMशुभ 23:01 PM 00:23 AMअमृत 00:23 AM 01:44 AMचर 01:44 AM 03:05AMरोग 03:05 AM 04:27 AMकाल 04:27 AM 05:48 AM

आज का पंचांग

हमारे दैनिक रोजमर्रा के कामों के लिये काफी मददगार हो सकता है। हमें पता रहता है कि आज हमारे लिये कौनसा समय महत्वपूर्ण कार्यों को करने या निर्णयों को लेने के लिये शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। इस प्रकार पंचांग की मदद से हम अपने दिन की एक बेहतर योजना बना सकते हैं। यदि पंचांग के अनुसार आज के लिये हमारे ग्रहों की दशा व दिशा शुभ संकेत नहीं कर रही है तो हम अपने कार्यों को थोड़े समय के लिये होल्ड कर सकते हैं या फिर आवश्यक कार्य बिना किसी लापरवाही के सावधानी के साथ निपटा सकते हैं। कुल मिलाकर समय के अनुसार हम सतर्क रह सकते हैं। तिथि, वार, नक्षत्र, योग एवं करण दैनिक पंचांग के मुख्य पांच अंग होते हैं।

https://npg.news/rashifal/16-may-2023-daily-panchang-in-hindi-aaj-ka-shubh-muhurat-16-may-2023-aaj-ka-panchang-tithi-dainik-panchaang-16may-2023-aur-shubh-ashubh-samay-abhijit-mahurat-daily-choughadiya-rahukaal-in-hindi-1241490