Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
18 अक्टूबर से फिर बदलेगा मौसम, 3 संभागों में बारिश के आसार, जल्द होगी ठंड की दस्तक, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। एक तरफ मानसून की विदाई के साथ बारिश का दौर थमने लगा है, वही दूसरी तरफ कोहरे के साथ गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। हालांकि प्रदेश में दिवाली के बाद ठंड की दस्तक होगी। एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने आज सोमवार 17 अक्टूबर को 3 संभागों और 2 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान रतलाम, राजगढ़, दमोह और मंंडला में 33 फीसदी दर्ज किया गया है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Today) के अनुसार, आज 17 अक्टूबर सोमवार को शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के साथ बुरहानपुर और खंडवा में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है।वही इन संभागों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में भी इस वर्ष एक अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक औसत से 263% अधिक वर्षा दर्ज हुई है। यह पहला मौका है जब मानसून के चार माह के बाद अक्टूबर माह में भी अच्छी वर्षा दर्ज हुई है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु केरल के तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण बनने के असर से जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।वही राजस्थान के आसपास प्रति चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण वातावरण से नमी कम हाेने लगी है। मंगलवार काे एक पश्चिमी विक्षाेभ उत्तर भारत की तरफ धीरे-धीरे बढ़ेगा जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा और रात के तापमान में एक बार फिर बढ़ाेतरी हाेगी।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। 18 अक्टूबर को हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वही बंगाल की खाड़ी में 20 अक्टूबर को कम दवाब का क्षेत्र विकसित हो रहा है और 21 अक्टूबर से आगे बढ़ेगा । यदि यह बंगाल की खाड़ी से उत्तर की ओर बढ़ता है तो फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश हो सकती है।

The post 18 अक्टूबर से फिर बदलेगा मौसम, 3 संभागों में बारिश के आसार, जल्द होगी ठंड की दस्तक, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/weather-will-change-again-from-18-october-rain-warning-in-16-districts-today-cold-will-knock-soon/