बेरोज़गार युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी है, क्योंकि 18 जून को जॉब फ़ेयर रखा गया है, इसमें रिलेशनशिप मैनेजर, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, सेल्स एक्ज़क्यूटिव, सीओ एवं इलेक्ट्रिकल / फिटर टेक्निशियन आदि के 17 से अधिक पदों पर भर्ती ली जावेगी। ये जॉब फ़ेयर रोज़गार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। ये आयोजन रायपुर ज़िला रोज़गार एवं स्वरोज़गार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा रखा गया है। इसमें निजी क्षेत्र के फ्यूज़न माईक्रोफाइनेन्स लिमिटेड और शेफाली बिजनेस इंटरनेशनल, विक्टर फाइनेंस प्रा.लि.मि. और रुद्रा इंटरप्राईजेस, रायपुर द्वारा न्यूनतम 10वीं-12वीं से स्नातक और आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन/फिटर) उत्तीर्ण रखा गया है।
वेतन न्यूनतम 8,000 से 15,000 रुपए प्रतिमाह देय होगा। आवेदक अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड और शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ 18 जून को उपस्थित हो सकते हैं। ज़िला रोज़गार कार्यालय रायपुर में भी इसकी अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।