कमलेश हिरा@पखांजुर। कांकेर जिले के पखांजुर इलाके के मरोड़ा चेक पोस्ट से महाराष्ट्र जाने वाली जंगल में 2 अक्टूबर से लापता महिला का शव चुनरी से लटकता पाया गया है एवं साथ एक स्कूटी भी मौके से बरामद किया गया। बांदे थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पखांजुर भेज दिया गया है,बांदे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
इस खबर पर अपडेट जारी है