Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
2 करोड़ कॉफी, 1.3 करोड़ कोल्ड ड्रिंक्स, 50 लाख समोसे, 1200 टन पॉपकॉर्न… ये है आइनॉक्स की बिक्री, मगर अब फूड इंडस्ट्री में 800 करोड़ का व्यापार करने का है प्लान!

टीआरपी डेस्क। आइनॉक्स अब फूड बाजार में धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। आइनॉक्स अब फिल्म स्क्रीनिंग के साथ फूड एंड बेवरेज सेक्टर में भी अपना व्यापार बढ़ाने वाला है। इसके लिए कंपनी ने 800 करोड़ के रेवेन्यु का लक्ष्य भी रखा है। जिसे 2023 तक पूरा किया जाना है।

इससे पहले कंपनी का रेवेन्यु 2019-20 में 525 करोड़ रुपये था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पांच साल पहले पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक बेचने के साथ ही पिजा, पास्ता, बर्गर, रोल बेचना शुरू किया था। मगर बदलते समय के साथ अब कंपनी इसका और विस्तार करने जा रही है। इतना ही नहीं खाने का सामान बेचने का तरीका भी कुछ अलग होगा।

अब कंपनी ने स्विगी और जौमेटो के जरिए आउटडोर फूड कैटरिंग का काम भी शुरू कर दिया है। पहले फिल्म स्क्रीनिंग में 80 फीसदी काराबोर पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक बेचने से ही था मगर अब ये 60 फीसदी हो गया और 40 फीसदी में नाचोज व अन्य स्नैक्स ने जगह ले ली है। आइनॉक्स का फूड सेक्टर में कुल 20-25 फीसदी हिस्सा है जिसे अब कंपनी आगे बढ़ाने जा रही है। बता दें अभी आइनॉक्स हर साल 2 करोड़ कॉफी कप, 1.3 करोड़ कोल्ड ड्रिंक्स, 50 लाख समोसे, 1200 टन पॉपकॉर्न की बिक्री करता है। देश में अभी करीब 75 शहरों में 692 स्क्रीन हैं।

जाने क्या है प्लानिंग

अगर आइनॉक्स के प्लान की बात करें तो अब कंपनी एक तो अपनी स्क्रीन्स में इजाफा करने जा रही है। साल 2022-23 के बाद 834 अतिरिक्त स्क्रीन जोड़ने की योजना है। इसके अलावा अब कंपनी की ओर से मॉल्स में फूड आउटलेट्स खोले जाएंगे। कंपनी की ओर से स्टारबक्स और कोस्ता कॉफी की तरह कैफे की शुरुआत किए जाने की योजना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2022/09/06/20-million-coffee-13-million-cold-drinks-50-lakh-samosas-1200-ton-popcorn-this-is-the-sale-of-inox-but-now-the-plan-is-to-do-800-crore-business-in-the-food-industry/