बिलासपुर—-जिला पंचायत सामान्य सभी की बैठक 20 जून को होगी। बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े चार बजे तक किया जाएगी। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान करेंगे। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधइ एजेण्डा पर चर्चा करेंगे। साथ ही अधिकारियों से जवाब मांगेगे।
जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 20 जून को सुबर 11 बजे शुरू होकर शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। बैठक में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, कृषि, पशु पालन, उद्यानिकी, विद्युत विभाग, मतस्य विभाग, क्रेडा विभाग, बीज निगम, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं जिला पुनर्वास विभाग के निर्धारित काम काज पर तैयार एजेन्डा पर चर्चा होगी।
इसके अलावा सभी जनप्रतिनिधइ वन विभाग, आदिवासी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रीपा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जल संसाधन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण आदि योजनाओं पर चर्चा करेंगे। अधिकारियों को पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा।
15 वें वित्त योजना के तहत 2024-25 के कार्यो का अनुमोदन, जिला पंचायत विकास निधि 2024-25 के कार्यो का अनुमोदन, बजट वर्ष 2024-25 का अनुमोदन एवं अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
साथ ही सामान्य प्रशासन समिति की शाम को आयोजित बैठक में आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा, लम्बे समय से अनुपस्थित पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सेवा समाप्ति के अलावा समाज कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के काम-काज की समीक्षा भी होगी।