रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 2018 की कांग्रेस लहर में हारने वालों को टिकट नहीं मिलेगा। 22 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की हार हुई थी। 22 सीटों पर नए चेहरों को कांग्रेस टिकट देगी। वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सहमति बनी है। कई सिटिंग विधायकों की भी टिकट कटेगी। लगभग 40 सीटों पर नए चेहरों को कांग्रेस टिकट देगी।
मामले में मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। कांग्रेस जहां नहीं जीत पाई थी वहां नए चेहरों को टिकट देंगे। ऐसी सीटों पर युवाओं, महिलाओं को मौका मिलेगा।