Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
21वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है-राहुल गांधी

नई दिल्ली | डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, जो कमल के आकार में है. राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग उठाई. उन्होंने आरोप लगाया कि बजट तैयार करने वाले अफ़सरों में कोई ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं है. उनके लिए ही हलवा बनता है और देश में भी उसी वर्ग के बीच बंटता है.

सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने महाभारत में कर्ण की हत्या के चक्रव्यूह का उदाहरण देते हुए कहा- “चक्रव्यूह का दूसरा नाम होता है पद्मव्यूह जो कमल के फूल के आकार में होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है और वो भी कमल के आकार में है, उसका चिन्ह प्रधानमंत्री जी अपने सीने पर लगाकर चलते हैं.”

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा-“जो अभिमन्यु के साथ किया गया था वही हिंदुस्तान के साथ किया गया है. हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों, माताओं-पिताओं, छोटे व्यापारियों के साथ किया गया है. अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था. आज भी चक्रव्यूह के बीच में छह लोग हैं. चक्रव्यूह को नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, मोहन भागवत जी, अजित डोभाल जी, अंबानी और अडानी कंट्रोल कर रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा-“मेरी अपेक्षा थी कि यह बजट इस चक्रव्यूह की शक्ति को कमजोर कर देगा, यह बजट इस देश के किसानों की मदद करेगा, इस देश के युवाओं की मदद करेगा, इस देश के मजदूरों, छोटे व्यवसायियों की मदद करेगा. लेकिन मैंने क्या देखा? इस बजट का एकमात्र उद्देश्य इस ढांचे को मजबूत करना है और वो है एकाधिकार व्यापार का ढांचा.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर कहा कि किसान सरकार से एमएसपी को लागू करने की मांग कर रहे हैं. मैं आप सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इंडिया गठबंधन किसानों की इस मांग को पूरा करके रहेगी.

राहुल गांधी ने कहा-“मिडिल क्लास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट किया, मगर बजट में मिडिल क्लास के लोगों के लिए कुछ खास नहीं है. प्रधानमंत्री ने कोविड काल में मिडिल क्लास से थाली बजवाई और लाइट जलवाई. अब इस बजट में मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा और दूसरा छुरा छाती में.”

राहुल गाँधी
राहुल गाँधी, नेता प्रतिपक्ष

राहुल गांधी ने कहा, “पिछले 20 सालों में शिक्षा में सबसे कम बजट आवंटित किया गया है. किसानों को चक्रव्यूह से बाहर निकालने के लिए हम आश्वस्त करते हैं कि हम उन्हें एमएसपी दिलाएंगे. हम उनकी इस मांग को पूरा करेंगे. केंद्र सरकार ने किसानों को बॉर्डर पर रोक दिया.”

कोविड काल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा-“केंद्र सरकार ने कोविड के समय छोटे व्यापार को खत्म कर दिया. इसी वजह से बेरोजगारी बढ़ी है. अब वित्त मंत्री बैठी हैं. ऐसे में मेरा सवाल है कि युवाओं के लिए आपने क्या किया. आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. ये शायद एक मजाक है. आपने कहा कि ये हिंदुस्तान की 500 कंपनियों में है. पहले आपने पैर तोड़ दिए और अब बैंडेज लगाने की कोशिश कर रहे हैं.”

राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा.

उन्होंने कहा, “अग्निपथ योजना के नाम पर सरकार ने युवाओं को चक्रव्यूह में फंसाया है. किसानों ने सरकार से लीगल गारंटी योजना मांगी थी. लेकिन, सरकार ने उसे देने से मना कर दिया था. सरकार लंबे समय से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. बीते दिनों वो मुझसे इस संबंध में मुझसे मिलने भी आए थे. मैंने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी संभव मदद की जाएगी. इसी बीच, मैं इस बात को दोहराता हूं कि इंडिया गठबंधन की ओर से किसानों की हर मुमकिन मदद की जाएगी.”

The post 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है-राहुल गांधी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/rahul-gandhi-on-bjp-20240729/