मस्तूरी थाना अंतर्गत किरारी गांव से आश्चर्य में डालने वाली ख़बर सामने आ रही है, जहां मां के बगल में सो रही 24 दिन की नवजात बच्ची रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। इस घटना के बाद से बच्ची की मां सदमे में है और परिजन हैरान हैं कि- बच्ची घर से कैसे गायब हो गई! घरवालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और वो बच्ची की तलाश कर रहे हैं। गायब हुई बच्ची की मां के अनुसार- उसकी 3 बेटियां हैं, जिसमें से जो गायब हुई है, वो सबसे छोटी थी। वो रात लगभग 2 से 2.30 के बीच बिस्तर से गायब है। घर में आने-जाने के लिए एक दरवाज़ा है और छत में भी एक दरवाज़ा है। सोने से पहले घरवालों ने दोनों दरवाज़ों को बंद किया था।