Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
24 सितंबर का राशिफल : इस राशि के जातकों को मिल सकता है कोई सरप्राइज उपहार, बेवजह की जिद बन सकती है परेशानी का सबब, जानिए अपनी राशि …

रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 24.09.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन कृष्ण पक्ष चर्तुदर्शी तिथि रात्रि को 03 बजकर 12 मिनट से दिन शनिवार. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दिन को 05 बजकर 08 मिनट से आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दिन को 08 बजकर 54 मिनट से 10 बजकर 25 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – सरप्राइज उपहार मिल सकता है. सामाजिक यश की प्राप्ति. इलेक्ट्रानिक्स की खरीदी संभव. नित्यचर्या में सावधान रहें. राहु के उपाय – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. देवीजी में नीले वस्त्र का चढावा चढ़ायें.

वृषभ राशि – थकान और कष्ट आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी. अपने आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. उपाय करें तो लाभ होगा – मानसिक शांति हेतु मंत्र जाप करें. हनुमान मंदिर में चमेली तेल चढ़ायें.

मिथुन राशि – स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा. धन के अच्छे योग बनेंगे. वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें. उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ रखें. गेंहू का दान करें.

कर्क राशि – आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा. परिणाम का सन्देश आपको मिलेगा. जिसमें आपके लिए शुभ सूचना होगी. आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा. दोषों को दूर करने के लिए – सत्यनारायण भगवान की पूजा. श्री सूक्त का पाठ करें.

सिंह राशि – बेवजह की जिद आपके लिए परेशानी का सबब. मानसिक अशांति और असुरक्षा की भावना. कार्यक्षेत्र में विवाद हैं. उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कन्या राशि – कार्यभार बढ़े होने पर भी आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए अनुकूल रहेगा. आप अपने आंतरिक तथा बाह्य शत्रुओं को अपने ऊपर हावी ना होने दें. माता को स्वास्थ्य संबंधी विकार हो सकते हैं. उपाय करें – गणेश जी की पूजा करना तथा इलायची का दान करना लाभदायक रहेगा.

तुला राशि – आज का दिन वैवाहिक संबंधों के लिए और साझा व्यापार करने वालों के लिए मिश्रित फल प्रदान करने वाला है. आप अपने कार्यों की सफलता के लिए प्रयास और मेहनत अधिक करेगें. इस समय आपके किए गए प्रयास फलीभूत नहीं हो पायेंगे. उपाय करें – इसके लिए आपको राहु के मंत्र का जाप तथा तिल का दान करना चाहिए.

वृश्चिक राशि – आपको अपने घर-परिवार की खुशी तथा स्वयं के सुख के लिए प्रयास अधिक करने होगें. आज आप भूमि का सौदा ना करें. आज के दिन आप वाहन खरीदने को भी टाल सकते हैं. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपके चित्त में अस्थिरता का भाव व्याप्त है. उपाय करें – संबंधों में मधुरता रखें. गणेशजी की पूजा तथा फल का दान करें.

धनु राशि – आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा. आपका भाग्योदय होने में समय लग सकता है. आप अपने कार्यों के कारण अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं. उपाय करें – केतु के मंत्र का जाप तथा मूंग का दान करना चाहिए.

मकर राशि – आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आज आप अपने व्यवसाय को स्थापित करने की रुपरेखा तैयार कर सकते हैं. व्यवसाय के संबंध में यात्रा भी कर सकते हैं. उपाय करें – नारियल हनुमान मंदिर में चढ़ायें और बड़ों का आर्शीवाद लेकर घर से निकलें.

कुंभ राशि – आज आपको अच्छा और आपकी पसन्द का भोजन प्राप्त होगा. आज आपको कुछ बाधाओं के साथ सफलता प्राप्त होगी. आप बेकार की परेशानियों का त्याग करें और अपनी सफलता का जश्न मनाएँ. उपाय करें – शिवजी में दूध तथा जल से अभिषेक करें साथ ही सफेद वस्तु से बनी मिठाई का प्रसाद चढ़ायें.

मीन राशि – आपको आज मानसिक परेशानी का अनुभव हो सकता है. आज आपको अपने साथी की सहायता से लाभ प्राप्त हो सकता है. आपके लाभ प्राप्ति में आपके पिता अथवा पिता समान व्यक्ति का हाथ भी हो सकता है. उपाय करें – गुरू के मंत्र का जाप तथा पीली वस्तु का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post 24 सितंबर का राशिफल : इस राशि के जातकों को मिल सकता है कोई सरप्राइज उपहार, बेवजह की जिद बन सकती है परेशानी का सबब, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram.

https://lalluram.com/horoscope-for-september-24-people-of-zodiac-sing-surprise-gift-cause-of-trouble/