उत्तराखंड राज्य आज अपनी स्थापना के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लेगा। राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो संदेश के माध्यम से शामिल होंगे। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश प्रसारित होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
देहरादून के रिजर्व पुलिस लाइन्स में रैतिक परेड होगी, जिसमें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) सलामी लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित करेंगे। सूचना विभाग की विकास पुस्तिका एवं पुलिस पत्रिका का भी विमोचन होगा।
पुलिस विभाग की ओर से विशिष्ट एवं साहसिक प्रदर्शन भी होंगे। दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री भराड़ीसैंण में होने वाले राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भराड़़ीसैंण विधानसभा परिसर में क्षेत्र के 47 राज्य आंदोलनकारियों को सीएम सम्मानित करेंगे। वहां जनता मिलन कार्यक्रम भी होगा। वह स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
The post 25वें वर्ष में पहुंचा उत्तराखंड, आज यहां होंगे कार्यक्रम; पीएम मोदी का होगा वीडियो संदेश appeared first on CG News | Chhattisgarh News.