चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। थाना बाराद्वार क्षेत्र का मामला है जहां अवैध शराब ले जाती हुई तो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अवैध शराब ले जाने वाले आरोपी विकास ऊर्फ सोनु गुप्ता पिता सत्यनाराण गुप्ता उम्र 38 वर्ष बाराद्वार एवं दिलीप साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 26 लीटर से देशी प्लेन मंदिरा देशी प्लेन शराब की कीमती 11520 रूपये, एवं एक नग मोटर सायकल वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के( 34)2 गिरफ्तार किया गया जहां दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है
वही बाराद्वार पुलिस अवैध शराब परिवहन करने बेचने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।