एसपी जगुनाथ रेड्डी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित किया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस जवानों में हड़कंप मच गया है. सभी पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी पर सजकता बरत रहे हैं. लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में प्रशिक्षणरत कुल- 39 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को छठ पर्व, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संबंधी व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु मुंगेर जिला में प्रतिनियुक्त किया गया था. सभी पीएसआई इस माह की 16 तारीख को मुंगेर पहुंचे और पुलिस केन्द्र, मुंगेर में योगदान किया.
योगदान करने वाले सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को छठ पूजा में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न थाना में प्रतिनियुक्त किया गया. लेकिन इन 39 पीएसआई में से 27 पीएसआई के द्वारा संबंधित थाना में योगदान नहीं किया. इसके बाद एसपी ने यह बड़ा कदम उठाया. निलंबित होने वाले सभी पीएसआई 2020 बैच के दारोगा हैं.
इस मामले पर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय पटना का पत्र संख्या- 451/ बल, 14 नवंबर को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 39 प्रशिक्षण पुलिस अवर निरीक्षक को छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण को लेकर मुंगेर जिला में प्रतिनियुक्ति किया गया था.