शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए सरगुजा जिले में तैयारी पूरी हो गई है, राज्य की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों में होगी, सरगुजा जिले में अंबिकापुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज को मतगणना हेतु चयनित किया गया है, जिसका निरीक्षण लगातार जिले के आला अधिकारी कर रहे है और आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त कर रहे है,
मतगणना के दिन सबसे पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी उसके उपरांत 14 से 15 राउंड में ईवीएम मशीन की मतगणना होगी, जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सभी मतगणना केंद्र में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, मतगणना हेतु अधिकारी कर्मचारी मिलाकर लगभग 1000 लोगो की ड्यूटी लगाई गई है,
मतगणना स्थल पर मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा, वही पुलिस विभाग द्वारा जिले को 05 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और लगातार पेट्रोलिंग कर किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।